लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) एक्शन में हैं. पशुपति कुमार पारस ने पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है. साथ ही 8 लोगों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) बनाई है. सांसद महबूब अली कैसर और वीणा देवी को कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रिंस राज एवं चंदन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है. इस फैसले के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि तत्काल काम करने के लिए कुछ पदाधिकारियों की केन्द्रीय कमेटी बनाई गई है. एक सप्ताह में सभी कमेटियों का नये सिरे से गठन होगा.
पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की बैठक पर कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग हो गया है तो इस बैठक का कोई औचित्य नहीं है.