बिहार विधान सभा चुनाव के लिए सासाराम में हुई रैली में पीएम मोदी का राम विलास पासवान को याद करना उनके बेटे चिराग पासवान को भावुक कर गया. इसे लेकर अब चिराग ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है. चिराग ने ट्विटर पर लिखा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रद्धांजलि देते हैं. यह कहना कि पापा की आख़री सांस तक वे साथ थे मुझे भावुक कर गया. एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा. प्रधानमंत्रीजी का धन्यवाद.''
आपको बता दें लोजपा अब एनडीए के साथ नही है, हालांकि चिराग बार बार कहते हैं कि वो भाजपा के साथ हैं. वहीं मोदी ने भी अपने भाषणों में लोजपा के अलग होने पर कोई हमला नहीं बोला है.