पिता को याद कर भावुक हुए चिराग पासवान, PM मोदी को दिया धन्यवाद

Updated : Oct 23, 2020 17:19
|
Editorji News Desk

बिहार विधान सभा चुनाव के लिए सासाराम में हुई रैली में पीएम मोदी का राम विलास पासवान को याद करना उनके बेटे चिराग पासवान को भावुक कर गया. इसे लेकर अब चिराग ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है. चिराग ने ट्विटर पर लिखा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रद्धांजलि देते हैं. यह कहना कि पापा की आख़री सांस तक वे साथ थे मुझे भावुक कर गया. एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा. प्रधानमंत्रीजी का धन्यवाद.''

आपको बता दें लोजपा अब एनडीए के साथ नही है, हालांकि चिराग बार बार कहते हैं कि वो भाजपा के साथ हैं. वहीं मोदी ने भी अपने भाषणों में लोजपा के अलग होने पर कोई हमला नहीं बोला है. 

बिहार विधानसभा चुनावबीजेपीश्रद्धांजलिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीलोजपाएनडीएबिहारपीएम मोदीचिराग पासवान

Recommended For You