China on QUAD Meet: चीन ने व्हाइट हाउस में अमेरिका-भारत-जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले इसकी आलोचना करते हुए इसे अप्रासंगिक बताया. साथ ही कहा कि इसे कोई समर्थन नहीं मलेगा. अपने खिलाफ गोलबंद होते देशों से तिलमिलाया चीन बोला कि चारों देशों के समूह को किसी तीसरे देश और उसके हितों को निशाना नहीं बनाना चाहिए.
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘चीन हमेशा मानता है कि किसी भी क्षेत्रीय सहयोग तंत्र को किसी तीसरे पक्ष को टारगेट नहीं करना चाहिए या उसके हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. किसी तीसरे देश के खिलाफ ऐसी गोलबंदी मौजूदा समय की प्रवृत्ति और क्षेत्र के दूसरे देशों की आकांक्षा के खिलाफ है. इसे कोई समर्थन नहीं मिलेगा.”
दरअसल चार देशों का ये समूह चीन की बढ़ती दादागीरी के खिलाफ बना है, तो अब चीन भी शांति और सहयोग की बात करने लगा है. चीनी प्रवक्ता ने दक्षिण चीन सागर में अपने दावों का बचाव करते हुए कहा कि चीन विश्व शांति का निर्माता, वैश्विक विकास में योगदानकर्ता और विश्व व्यवस्था को कायम रखने वाला है.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ये भारत और अमेरिका के संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत