चीन (China) की संसद एक विधेयक पर विचार कर रही है. जो मां-बाप को परेशान कर सकता है. दरअसल चीन की सरकार एक ऐसा कानून बनाने जा रही है. जिसमें पैरंट्स की देखरेख में पलने वाले जवान बच्चे अगर कोई बहुत खराब व्यवहार (children bad behaviour drafts) या कोई जुर्म करते हैं तो उनके पैरंट्स को सजा (China Will punish Parents) दी जाएगी.
परिवार शिक्षा प्रोत्साहन कानून के मसौदे पर नैशनल पीपुल्स कांग्रेस के विधायी मामलों के आयोग के प्रवक्ता झांग तिइवेई ने कहा कि, किशोरों के गलत व्यवहार के पीछे कई कारण हैं. इसमें ठीक तरीके से पारिवारिक शिक्षा न मिलना या इसमें कमी बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि, पैरंट्स से अनुरोध किया गया है कि,
वे अपने बच्चों को आराम करने, खेलने और व्यायाम करने के लिए समय मुहैया कराएंगे. वहीं इस मसौदे पर इसी सप्ताह के एनपीसी के स्टैंडिंग कमिटी में समीक्षा की जाएगी.