चीन ने अरुणाचल प्रदेश से सटी सीमा पर अपने सैनिकों की गश्त बढ़ा दी है। यहां सीमा के बिलकुल नजदीक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों की गश्त जारी है। चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों के बहुत करीब आ रही है। अरुणाचल प्रदेश में आसफिला, ट्युटिंग एक्सिस और फिश टेल-टू इलाके में चीनी सेना की संख्या लगातार बढ़ रही है। चीन ने यहां बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है।
अरुणाचल प्रदेश के हर एक सेक्टर में, चीनी सैनिकों की आवाजाही पर भारतीय सेना कड़ी नजर रख रही है। पूरे इलाके में चीनी गतिविधियों को देखते हुए, भारतीय सेना ने एलएसी पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
बता दें कि एक तरफ चीन शांति की बात कह रहा है और दूसरी तरफ अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या तेजी से बढ़ा रहा है।