बुधवार को सफलतापूर्वक धरती पर वापस लौटे चीन का अंतरिक्ष यान चंद्रमा की सतह से अपने साथ 1,731 ग्राम सैंपल लाया है. चीनी अंतरिक्ष एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी. चीनी अंतरिक्ष एजेंसी CNSA के अनुसार, चंद्रमा की सतह से लाए गए नमूनों को रिसर्च टीमों को सौंप दिया गया है. वैज्ञानिक नमूनों को लेकर शोध और विश्लेषण करेंगे. चीन ने चंद्रमा की सतह से पहली बार नमूने एकत्र किए हैं. बता दें कि चीनी यान एक दिसंबर को चंद्रमा की सतह पर पहुंचा था और उसने चांद की सतह में करीब दो मीटर भीतर छेद कर नमूने एकत्र किए थे.