गलवान झड़प: 3 दिन बाद चीन ने 2 मेजर समेत 10 भारतीय जवानों को छोड़ा

Updated : Jun 19, 2020 11:54
|
Editorji News Desk

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को हुई हिसंक झड़प में 10 भारतीय सैनिकों को चीन ने पकड़ लिया था जिन्हें गुरुवार शाम रिहा कर दिया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीनी ने दो मेजर समेत 10 भारतीय जवानों को बंधक बनाया था, जिन्हें तीन दिन की बातचीत के बाद रिहा करा लिया गया है. हालांकि, इस संबंध में सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान  जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि इन सभी को बीते सोमवार को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में बंधक बना लिया गया था. हालांकि बाद में दोनों देशों में मेजर जनरल स्तर की बातचीत के बाद सैनिक रिहा करा लिए गए हैं. सेना ने गुरुवार को अपने बयान में कहा था कि इस कार्रवाई में कोई भारतीय सैनिक लापता नहीं है. लेकिन PTI के मुताबिक चीनी सेना ने भारत दो मेजर समेत 10 जवानों को बंधक बनाया था. 

भारतीय सेनाचीन

Recommended For You