हाथों में भाला, डंडा, डैगर वाले रॉड और बंदूकें लिए ये वही चीनी सैनिक हैं जिनके नापाक इरादों पर भारतीय सेना ने सोमवार को पानी फेर दिया. ये तस्वीरें साउथ पैंगॉन्ग के रेजांग ला इलाके में मुखपारी चोटी की हैं. इसी मुखपारी पोस्ट पर घुसपैठ करने के इरादे से ये चीनी आए थे, उनके इस भड़काऊ कदम को चौकन्ना भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
चीनी सैनिकों की ये तस्वीरें उनके इरादों की बानगी हैं. इस इलाके में भारतीय सेना ऊंचाई वाली कई जगहों पर बैठी है जो कि सामरिक तौर पर बेहतर है, लिहाजा चीनी सेना लगातार इस कोशिश में है कि वो ऐसे टॉप्स और पोस्ट को अपने कब्जे में ले और भारतीय सैनिकों को हटाए. उन्होंने भारतीय सैनिकों को उकसाने के लिए 10-15 राउंड हवाई फायरिंग भी की. लेकिन भारतीय सेना ने संयम के साथ मुंहतोड़ जवाब देते हुए चीनी सैनिकों को लौटने पर मजबूर कर दिया.