बड़े लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की समस्या तो खत्म हो गई है. लेकिन बच्चों की परेशानी जस की तस बनी हुई है. इस बीच खबर है कि बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका गर्मियों के अंत तक आ सकता है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुताबिक वह अक्तूबर तक बच्चों के लिए टीका तैयार कर लेगी. यह वैक्सीन बच्चों को उनके जन्म के एक महीने के भीतर लगाई जाएगी. इसके अलावा ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका ने भी फरवरी में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है. वहीं एक खुराक वाला कोविड-19 का टीका बनाने वाली जॉनसन एंड जॉनसन भी बच्चों के लिए टीका निर्माण की रेस में शामिल हो गई है. बता दें डाटा उपलब्ध होते ही कंपनियां सरकार से टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन करेंगी. जिसके बाद अनुमति मिलते ही बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा.