'बच्चे सबके पीते हैं, मेरे रिश्तेदार ने पी ली तो कौन सा गुनाह कर दिया. बच्चे हैं, थोड़ा बहुत ले लिया. बच्चे को अंदर डाल दिया आपने. बच्चा मेरा है, घर का बच्चा है'.
ये बातें जोधपुर के शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर ने थाने के अंदर पुलिस ऑफिसर से कहीं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है.
खबरों के मुताबिक मीना कंवर के एक रिश्तेदार को ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था. लेकिन इस आरोपी को छुड़ाने महिला विधायक खुद ही थाने पहुंच गईं और हाई वोल्टेज ड्रामा कर अपने रिश्तेदार को छुड़ा कर ले गईं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विधायक मीना कंवर अपने पति और पूर्व MLA उम्मेद सिंह के साथ थाने में जमीन पर बैंठी हैं और अपने रिश्तेदार को छोड़ने की मांग कर रहीं हैं.
इस वीडियो के बाद जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी को ट्रोल किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ महिला विधायक मीना कंवर ने पुलिस के खिलाफ ही सख्त एक्शन होने की मांग की है.
ये भी पढ़ें| Punjab Politics: पंजाब की राजनीति में एक्टिव हुईं सिद्धू की पत्नी, चुनाव लड़ने के लिए इच्छा जताई