शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि CM योगी उत्तर प्रदेश के रहने वाले नही हैं, वह दूसरे प्रदेश से आये हैं लेकिन फिर भी यहां की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यों के साथ-साथ अपनी भाषा से सभी वर्गों को अपमानित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री विकास की बात नहीं करते हैं. वह सदन में भी ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं जो किसी भी मुख्यमंत्री की भाषा नहीं हो सकती है. दरअसल शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अन्नदाता किसान को धोखा देकर 'दलाली' करने वाले लोग आज जरूर इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पैसा सीधे किसानों खातों में क्यों जा रहा है.