छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) में सोमवार तड़के CRPF के जवान ने अपनी एके-47 रायफल से अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. जिसमें 4 जवानों की मौत (4 died) हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं. CRPF की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना सुबह करीब 3 बजकर 25 मिनट पर हुई जिसमें जवान रीतेश रंजन ने सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैम्प में जवानों पर गोलियां चलाईं.
ये भी पढ़ें । NCB के समन पर पेश नहीं हो पाएंगे Aryan Khan, रिपोर्ट्स में दावा- दिखे कोरोना जैसे लक्षण
लिगम पल्ली सीआरपीएफ कैंप राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जवान रीतेश रंजन नाइट ड्यूटी पर तैनात था. घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया. वहीं सभी घायलों का भद्राचलम के अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोली चलाने की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी जवान से पूछताछ कर रही है.