छत्तीसगढ़ PCS परीक्षा में कपल का कमाल, पति टॉपर तो पत्नी सेकेंड टॉपर

Updated : Jul 28, 2019 11:17
|
Editorji News Desk

छत्तीसगढ़ PCS की परीक्षा में एक कपल की शानदार सफलता की खूब चर्चा हो रही है. मेरिट लिस्ट में पति ने पहली तो पत्नी ने दूसरी रैंक हासिल की. रायपुर के रहने वाले अनुभव सिंह 2008 से ही पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए थे. वहीं उनकी पत्नी विभा बिल्हा पंचायत में एडीओ होने के साथ ही परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी समूह यानि CMO के 36 पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसमें 300 में से 278 अंक हासिल कर अनुभव ने टॉप किया, तो 278 अंक के साथ विभा सेकेंड टॉपर बनीं.

रायपुर

Recommended For You