छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली हमला, 4 जवान शहीद
Updated : Apr 04, 2019 16:28
|
Editorji News Desk
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो जवानों के घायल होने की खबर है. ये हमला कांकेर के परतापुर में महला गांव के पास हुआ. दरअसल महला गांव में BSF की 114वीं बटालियन का कैंप है, सुबह गश्त पर जब यहां से जवान निकले तभी कैंप से कुछ दूर उनपर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. अचानक हुए इस हमले की चपेट में 6 जवान आए, जिनमें से 4 की मौत हो गई है. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. आपको बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट के लिए इस महीने की 18 तारीख को वोटिंग होनी है.
Recommended For You