चेन्न्ई टेस्ट में इंग्लैंड के सस्ते में ऑल आउट हो जाने के पीछे पूर्व इंग्लिश कैप्टन माइकल वॉन ने पिच को कसूरवार ठहराया है. इसपर पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वॉर्न बोले कि पहले टेस्ट में इसी मैदान पर जब भारत के पास कोई मौका नहीं बच पाया था तब किसी ने पिच पर दोष नहीं मढ़ा था. शेन वॉर्न ने आगे कहा कि पहली पारी में इंग्लैंड ने खराब गेंदबाजी की तो वहीं रोहित, रहाणे और पंत ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी के बाद शेन ने कहा था कि टीम इंडिया इस कंडिशन में खेलने की आदी है. भारत के पास अच्छे स्पिनर्स के साथ ही स्पिनर्स को खेलने के लिए बल्लेबाज भी शानदार हैं. मगर, ईमानदारी से कहूं तो ये पिच टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से सबसे खराब है.