IPL 2021 के अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को एकतरफा मुकाबले में 45 रनों से हरा दिया. 189 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. जोस बटलर ने राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर के अंदर मैच पलट कर रख दिया. इन दोनों ने 12 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. मोईन अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 3 विकेट लिए. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. CSK के लिए ड्वेन ब्रावो ने आखिर में 8 बॉल पर 20 रन की नाबाद पारी खेली और चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं डू प्लेसिस ने 33 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए चेतन सकारिया ने 3 विकेट लिए.