इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-2 को धरती की तीसरी कक्षा में सफलतापूर्वक भेज दिया है...सोमवार को दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे के बीच वैज्ञानिकों ने इसे अंजाम दिया. चंद्रयान-2 धरती की चौथी कक्षा में स्थापित होने के बाद चांद की ओर रवाना होगा. इसरो के मुताबिक चंद्रयान छह अगस्त तक धरती की कक्षा में रहेगा इसके बाद उसे 14 अगस्त को चांद की कक्षा में धकेल दिया जाएगा...