भारत का चंद्रयान-2 अब धरती की कक्षा से बाहर निकलकर चांद की ओर निकल चुका है. इसरो ने मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे ट्रांस लूनर इंजेक्शन को सफलता से पूरा कर लिया. चंद्रयान-2 करीब 22 दिनों तक धरती की कक्षा में रहा. इसरो के चेयरमैन ने के सिवन ने बताया कि 'चंद्रयान 2 चांद के रास्ते पर 6 दिन चलेगा और 4.1 लाख किलोमीटर की दूरी तय करते 20 अगस्त को चांद की कक्षा में पहुंचेगा. इसके बाद 7 सितंबर को चंद्रयान-2 चांद की सतह पर उतरेगा.