चंद्रयान-2 का लॉन्च टला, तकनीकी खामी बनी वजह

Updated : Jul 15, 2019 03:27
|
Editorji News Desk
भारत के दूसरे मून मिशन चंद्रयान-2 जिसका कि पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था, उसकी लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी गई है. लॉन्च से सिर्फ 56 मिनट 24 सेकंड पहले ISRO ने काउंटडाउन रोक दिया. ISRO ने बयान जारी कर बताया कि ऐसा तकनीकी कारणों से किया गया है. अगली तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. चंद्रयान-2 को 15 जुलाई यानि सोमवार को तड़के 2.51 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया जाना था. 50 दिनों से ज्यादा के इस मिशन की लॉन्चिंग के लिए श्रीहरिकोटा में तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन मिशन शुरू होने से महज 56 मिनट पहले इसरो के वैज्ञानिकों को कुछ तकनीकी खामी नजर आई, जिस वजह से इस मिशन को फिलहाल के लिए टाल दिया गया।
चांद पर चंद्रयान-2इसरोतकनीकिचंद्रयान-2भारत का चंद्रयान-2

Recommended For You