चंद्रयान-2 पृथ्वी की चौथी कक्षा में पहुंचा, 6 सितंबर का है इंतजार

Updated : Aug 02, 2019 19:16
|
Editorji News Desk

भारत के मून मिशन पर गया चंद्रयान-2 तेजी से अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है, और अबतक सबकुछ सामान्य है. शुक्रवार को चंद्रयान-2 धरती की चौथी कक्षा यानि orbit में सफलतापूर्वक पहुंच गया. अब चंद्रयान 6 अगस्त तक पृथ्वी के चक्कर लगाएगा, इसके बाद वह 14 अगस्त से 20 अगस्त तक चांद की तरफ जाने वाली लंबी कक्षा में प्रवेश करेगा और 20 अगस्त को चांद की कक्षा में पहुंचकर उसके चक्कर लगाना शुरू करेगा. 31 अगस्त तक चांद के चक्कर लगाने के बाद 1 सितंबर को लैंडर ऑर्बिटर से अलग हो जाएगा और चांद के दक्षिणी ध्रुव की तरफ निकल पड़ेगा. प्लान के मुताबिक 6 सितंबर को लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करेगा, जिसके बाद रोवर प्रज्ञान चांद पर कई तरह के प्रयोग कर वहां जिंदगी की तलाश करेगा. 

ISROइसरोचंद्रयान-2

Recommended For You