चंद्रशेखर आजाद का दावा- बुलंदशहर में मेरे काफिले पर चली गोली, केस दर्ज

Updated : Oct 26, 2020 11:59
|
Editorji News Desk

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने आरोप लगाया है कि बुलन्दशहर में उनके काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बुलन्दशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं और रविवार की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा कि यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है, ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे.
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर कथित फायरिंग मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें यूपी की 8 विधानसभा सीटों में बुलंदशहर की सदर सीट भी है, जहां उपचुनाव होना है. आजाद समाज पार्टी ने बुलन्दशहर सदर विधानसभा सीट पर हाजी यामीन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Recommended For You