26 मई को साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. चंद्रग्रहण 26 मई को दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर लगेगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. ये चंद्रग्रहण उपच्छाया ग्रहण होगा. मतलब ये कि इस ग्रहण के समय धरती, चांद और सूरज एक सीधी लाइन में नहीं होते. ये खगोलीय घटना भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, एशिया और प्रशांस महासागर में दिखाई देगा. भारत के लिए ये आंशिक चंद्रग्रहण होगा जबकि दूसरे देशों के लिए ये पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. बता दें कि इस साल कुल दो चंद्रग्रहण लगेंगे.साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण 19 नवंबर को है वो भी आंशिक चंद्रग्रहण होगा जो भारत के अलावा अमेरिका, उत्तरी यूरोप, प्रशांत महासागर और ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा. चूंकि ये ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक भी नहीं लगेगा.