चैंपियंस लीग: मेसी ने फिर दिलाई बार्सिलोना को जीत
Updated : Nov 29, 2018 18:27
|
Editorji News Desk
चैंपियंस लीग के ग्रुप-बी मैच में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के शानदार खेल की बदौलत बार्सिलोना ने पीएसवी को 2-1 से हरा दिया । इस मैच में मेसी और जेरार्ड पिक ने एक-एक गोल किए। पिक ने मेसी के पास पर ही गोल दागा था। इस जीक के बाद बार्सिलोना न सिर्फ ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गया है बल्कि नॉकआउट दौर में भी जगह बना ली।
Recommended For You