तपोवन टनल में 120 मीटर खुदाई के बाद रविवार को दो और शव निकाले गए. इसी तरह अब तक 40 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 164 अभी लापता हैं. उत्तरखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन टनल में 7 फरवरी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उत्तराखंड पुलिस, SDRF और NDRF के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. NDRF अब कैमरे के जरिये टनल के भीतर लोगों को तलाश करने की कोशिश करेगा. टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए सुरंग में ड्रिलिंग का काम का जारी है. बताया जा रहा है कि टनल के अंदर बार बार मलबा आ जा रहा है, जिस कारण रेस्क्यू में देरी हो रही है.