बीते महीन उत्तराखंड के चमोली में अचानक आई बाढ़ को लेकर अब इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट ने एक रिपोर्ट सार्वजानिक की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हादसा भारी रॉकस्लाइड के कारण हुआ था. यानी भारी पत्थरों का खिसकना इस हादसे की वजह बना. जांच दल के मुताबिक रोंटी चोटी के ठीक नीचे बर्फ पिघलने से रॉकस्लाइड हुआ और इस दौरान करीब 22 मिलियन क्यूबिक मीटर पत्थर गिरे. इस घटना के कारण पानी का बहाव तेजी से बढ़ा और बाढ़ की स्थिति बनी. चमोली में बहने वाली धौली गंगा में 6 फरवरी को अचानक आई इस बाढ़ में अब तक 70 लोगों कि मौत कि पुष्टि हो चुकी है जबकि 135 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं.