7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने से उतराखंड के चमोली में आई त्रासदी के बाद से अब तक तपोवन सुरंग और आसपास के इलाके में बचाव कार्य जारी है. सोमवार को ITBP प्रवक्ता विवेक पांडे ने जानकारी दी कि तपोवन सुरंग से अबतक 68 शव निकाल चुके हैं. इसमें से 39 शवों की शिनाख्त की जा चुकी है जबकि 29 की पहचान होना अभी बाकी है. 136 लोग अभी भी ऐसे हैं जिनके बारे में अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. रेस्क्यू टीमों को कई मानव अंग भी मिले हैं और इनकी तस्दीक किए जाने का काम जारी है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक टनल में 180 मीटर तक के इलाके में जांच अभियान को जारी रखा गया है और इसमें प्रोफेशनल्स के साथ साथ मशीनों की भी मदद ली जा रही है.