किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है. उनमें मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. चक्का जाम आंदोलन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए. बता दें कि दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के डीसीपी द्वारा DMRC को खत भी लिखा गया था जिसमें शॉर्ट नोटिस पर 12 मेट्रों स्टेशनों को बंद करने को लेकर तैयार रहने को कहा गया था. हालांकि उस लिस्ट में से अब भी कई स्टेशन खुले हुए हैं.