देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है, जबकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने जम्मू कश्मीर को फिर लॉकडाउन की ओर धकेल दिया है. यहां अनंतनाग और श्रीनगर में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.... इसके अलावा महाराष्ट्र के पुणे में 23 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. तमिलनाडु के मदुरै में सोमवार को लॉकडाउन खत्म होने वाला था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए 14 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बेंगलुरु में 14 से 22 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने बताया कि यह लॉकडाउन बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू होगा.