फिर शुरू हुआ लॉकडाउन का सिलसिला, देश के कई शहर कोरोना के कारण बंद

Updated : Jul 13, 2020 14:31
|
Editorji News Desk

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है, जबकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने जम्मू कश्मीर को फिर लॉकडाउन की ओर धकेल दिया है. यहां अनंतनाग और श्रीनगर में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.... इसके अलावा महाराष्ट्र के पुणे में 23 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. तमिलनाडु के मदुरै में सोमवार को लॉकडाउन खत्म होने वाला था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए 14 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बेंगलुरु में 14 से 22 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने बताया कि यह लॉकडाउन बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू होगा.

उत्तर प्रदेशकोरोनादेश

Recommended For You