यूं तो हर जगह का गंगाजल पवित्र होता है मगर गंगोत्री के गंगाजल का काफी महत्व है. अब गंगाजल लाने जाने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ये मंगवा सकते हैं. केंद्र सरकार की स्कीम के तहत हरियाणा के रोहतक के पोस्ट ऑफिस में इसकी शुरुआत हो गई है. जिससे आप सीधा गंगोत्री का गंगाजल आप सील्ड पैक बोतल में मंगवा सकते हैं. शिवभक्त 30 रुपये में 250 मिलीलीटर गंगाजल ले सकते हैं. गंगाजल लेने वाले को डाक विभाग की ओर से पक्की रसीद भी दी जाएगी. इसके लिए डाक विभाग ने गंगोत्री में ही प्लांट लगाया हुआ है. बोतल पर डाक विभाग का लोगो और स्लोगन भी लिखा है. गंगोत्री से गंगाजल लाना बहुत कठिन है और रिस्क भी है ऐसे में इस सुविधा से लोगों को काफी सहूलियत हो गई है.