डोभाल के दौरे के बाद कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती

Updated : Jul 27, 2019 14:25
|
Editorji News Desk

एंटी-टेरर ऑपरेशंस को मजबूत करने के तहत, केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में 10,000 से ज्यादा अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है. घाटी में अतिरिक्त जवानों की तैनाती का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जम्मू-कश्मीर दौरे से लौटने के बाद लिया गया. कश्मीर में डोभाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिव्यू मीटिंग की थी. हालांकि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने का कहना है कि वो पहले से ही उत्तरी कश्मीर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की मांग करते रहे हैं. वहीं गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती राज्य में जवाबी कार्रवाई को मजबूती देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही है.

जम्मूकश्मीरजम्मू-कश्मीरपुलिस महानिदेशकएंटी-टेरर ऑपरेशंस

Recommended For You