डोनाल्ड ट्रंप के पीएम नरेंद्र मोदी को फादर ऑफ नेशन बताए जाने का महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने विरोध किया है. तुषार ने कहा कि ऐसा लगता है कि खुद ट्रंप जॉर्ज वॉशिंगटन की जगह लेने पर तुले हैं. केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर किए जा रहे कार्यक्रमों को भी उन्होंने आडम्बर बताया. उन्होंने कहा कि हिंसा की पूजा करने वाले लोग गोडसे की भी पूजा करते हैं जबकि बापू के आदर्शों और विचारों को जीवन के हर क्षेत्र में लागू किया जा सकता है.