केंद्र सरकार जल्द ही पराली जलाने की समस्या के स्थायी समाधान पर एक योजना लेकर आ सकती है. शुक्रवार को राज्यसभा में कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि पराली से पर्यावरण को भी नुकसान होता है, इसलिए इसके स्थायी समाधान की जरूरत को महसूस किया गया है. उन्होंने कहा कि समिति एक या दो महीनों में इस योजना को पूरा कर लेगी साथ ही सरकार पराली की राख के फसल पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में किसानों को जागरुक करेगी.