किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने एक पुस्तिका जारी की है, जिसकी हर और चर्चा हो रही है. पुस्तिका को पीएम मोदी और उनकी सरकार का सिखों के साथ विशेष संबंध नाम का शीर्षक दिया है. इसमें मोदी सरकार के सिखों के लिए उठाए कदमों और सौहार्द संबंधों का जिक्र है. हालांकि, ये पुस्तिका ऐसे समय जारी की गई है, जब कृषि कानूनों का विरोध कर रहे अधिकतर किसान सिख-पंजाबी हैं. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.