कोरोना के कारण हांफ रही देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को गति देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को आठ बड़े ऐलान किए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने कोविड से प्रभावित सेक्टर (Sectors Affected by Covid) के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी स्कीम (Loan Guarantee Scheme) की घोषणा की. इसके तहत हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ जबकि अन्य सेक्टर्स के लिए 60 हजार करोड़ रुपये बतौर लोन दिए जाएंगे. वित्त मंत्री के अनुसार हेल्थ सेक्टर के लिए लोन पर ब्याज दर 7.95% सालाना से अधिक नहीं होगी जबकि अन्य सेक्टर्स के लिए ब्याज 8.25% की दर से ब्याज लिया जाएगा.
सरकार की कोशिश इस कदम के जरिए देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की है. मंत्रालय के अनुसार लोन गारंटी स्कीम के तहत हेल्थ सेक्टर के लिए 100 करोड़ रुपये का अधितकम लोन अमाउंट रखा गया है. यानी आवेदनकर्ता हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 100 करोड़ रुपये तक का लोन 7.95% सालाना की ब्याज दर से ले सकता है.