'गायब' हैं CCD के चीफ

Updated : Jul 30, 2019 20:56
|
Editorji News Desk

मशहूर कैफे चेन सीसीडी के मालिक और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ सोमवार रात से गायब हैं. आइए इस हाई प्रोफाइल केस पर डालते हैं नजर.

'गायब' हैं CCD के चीफ

29 जुलाई रात करीब 8 बजे के बाद से गायब हैं CCD के चीफ और फाउंडर वीजी सिद्धार्थ 

बेंगलुरु से मंगलुरु आते हुए नेत्रावती नदी के पुल पर रुकवाई थी कार 

ड्राइवर को कहा था- मैं टहल कर आता हूं तुम आगे इंतजार करो 

जब 1 घंटे तक वे नहीं लौटे तो ड्राइवर ने सिद्धार्थ के बेटे को फोन किया 

परिवार के लोग पहुंचे, पुलिस ने नेत्रावती नदी में तलाशी अभियान शुरू किया 

वीजी सिद्धार्थ की खोज में 200 पुलिसकर्मियों समेत 25 गोताखोर लगे 

वीजी सिद्धार्थ ने आखिरी बार CCD के CFO से 56 मिनट तक बात की 

सिद्धार्थ का आखिरी खत भी सामने आया, लिखी सरेंडर की बात 

खत में आयकर विभाग के एक पूर्व डीजी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप 

खबर है कि CCD पर 7000 करोड़ से ज्यादा का है कर्ज

पुलिस को आशंका, बहती नदी में कूद गए होंगे सिद्धार्थ  

कंपनी ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को दी खबर, कहा कंपनी अभी योग्‍य हाथों में 

वीजी सिद्धार्थ के ससुर SM कृष्णा से मिलने पहुंचे CM येदियुरप्पा 

Recommended For You