महाराष्ट्र में ‘टेलीविजन रेटिंग पॉइंट’ यानी TRP घोटाला के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. फर्जी टीवी रेटिंग मामले में CBI ने जांच के लिए केस दर्ज कर लिया है. जांच एजेंसी ने केस दर्ज करने के लिए इस मामले में उत्तर प्रदेश में दर्ज एक शिकायत को आधार बनाया है. एडवरटाइजिंग कंपनी गोल्डन रैबिट के सीईओ कमल शर्मा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में इस मामले में FIR दर्ज कराई थी. इस FIR के आधार पर यूपी की योगी सरकार ने टीआरपी स्कैम की CBI जांच की सिफारिश की थी. CBI ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब मुंबई पुलिस रेटिंग में फर्जीवाड़े के खेल को लेकर रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों के खिलाफ जांच कर रही है. रिपब्लिक टीवी ने मामले में CBI जांच की मांग की थी. चैनल का कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत केस में आवाज उठाने के बाद मुंबई पुलिस पीछे पड़ी है.