CBI ने रविवार को रिया चक्रवर्ती से 9 घंटे तक पूछताछ की

Updated : Aug 30, 2020 20:42
|
Editorji News Desk

सुशांत केस में CBI ने अपनी जांच के दसवें दिन रविवार को रिया चक्रवर्ती से एक बार फिर लंबी पूछताछ की. ये इंटेरोगेशन करीब 9 घंटे तक चली.  इससे पहले शनिवार को भी सीबीआई ने रिया से करीबन 7 घंटे और शुक्रवार को10 घंटे लंबी पूछताछ की थी. खबरों के मुताबिक रिया से 8 जून को ही घर छोड़ने, सुशांत को ब्लॉक करने समेत कई सवाल पूछे गए. रिया से ये पूछताछ मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस में हुई. सीबीआई टीम इस केस से जुड़े तमाम लोगों से यही सवाल-जवाब कर रही है.

अब तक सीबीआई ने रिया के अलावा उनके भाई शौविक, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह, हाउस स्टाफ केशव, अकाउंटेंट रजत मेवाती और दीपेश सावंत के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से भी पूछताछ की है. 

Recommended For You