CBI ने शनिवार को रिया चक्रवर्ती से 7 घंटे तक पूछताछ की

Updated : Aug 29, 2020 23:54
|
Editorji News Desk

सुशांत केस में CBI ने अपनी जांच के नौवें दिन शनिवार को रिया चक्रवर्ती से एक बार फिर लंबी पूछताछ की. ये इंटेरोगेशन करीब 7 घंटे तक चली.  इससे पहले शुक्रवार को भी सीबीआई ने रिया से करीबन 10 घंटे लंबी पूछताछ की थी, यनि अबतक रिया से करीबन 17 घंटे की पूछताछ हो चुकी है.

पूछताछ के बाद रिया अपने भाई शौविक के साथ मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकलीं, यहीं सीबीआई टीम इस केस से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है. 
अबतक सीबीआई ने रिया के अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह, हाउस स्टाफ केशव, अकाउंटेंट रजत मेवाती और दीपेश सावंत के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से भी पूछताछ की है. 

 

Recommended For You