Auto Sales October 2021: अक्टूबर महीने में टाटा मोटर्स की सेल में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं देश की सबसे बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरर मारुति सुजुकी की सेल्स इस दौरान 24 फीसदी गिर गई है. त्यौहारी सीजन के बीच कंपनियों ने अपने सेल्स आंकड़े जारी किए हैं.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बताया है कि साल 2020 के मुकाबले अक्टूबर 2021 में कंपनी की कुल होलसेल बिक्री 30 फीसदी बढ़कर 67,829 यूनिट हो गई. तो वहीं मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki sales) की अक्टूबर में बिक्री 24 फीसदी गिर कर 1,38,335 यूनिट रही.
स्कोडा (Skoda India) के लिए बीता महीना काफी अच्छा रहा. कंपनी की नई मिड साइज SUV Kushaq ने सेल्स को जबरदस्त बूस्ट दी है, और अक्टूबर महीने में कुशाक़ के जरिए कंपनी की सेल डबर हो गई है.
ये भी पढ़ें| Neeraj Chopra को मिली XUV700 गोल्ड एडिशन, ट्वीट कर बोले- आनंद महिंद्रा जी धन्यवाद