अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में शुक्रवार को एक BMW कार अचानक से प्रदर्शनस्थल में घुस गई और कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. पुलिस का कहना है कि घटना में छह लोग घायल हुए हैं, अच्छी बात ये है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. ये घटना अमेरिकी समय के मुताबिक शुक्रवार की शाम 4 बजे की है. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने बताया है कि कार ड्राइवर महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि महिला ने यह सब जानबूझकर किया है या फिर यह सिर्फ एक एक्सीडेंट है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब अप्रवासियों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ वहां पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे.