दिल्ली -NCR में छाए घने कोहरे ने अपना आतंक मचाना शुरु कर दिया है. ग्रेटर नोएडा में कोहरे की वजह से रविवार रात एक मारुति आर्टिगा कार नहर में गिर गई. जिसमें सवार 11 में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है. ये घटना दनकौर थाना क्षेत्र में घटी. बताया जा रहा है कि हादसे में मरे सभी लोग यूपी के संभल के रहने वाले थे. बहरहाल, पुलिस अब इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.