पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में कलह परत दर परत खुलती ही जा रही है. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर तीखा पलटवार किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के निशाने पर मुख्य रूप से रणदीप सुरजेवाला के बयान और वो कथित पत्र रहा, जिसमें कैप्टन के खिलाफ पंजाब के कांग्रेस विधायकों में आत्मविश्वास की कमी का जिक्र किया गया है. चिट्ठी में विधायकों की संख्या की ओर इशारा करते हुए कैप्टन ने इसे त्रुटियों की कॉमेडी करार दिया.दरअसल सुरजेवाला ने कहा था कि पंजाब कांग्रेस के 79 विधायकों में से 78 ने पार्टी आलाकमान को लिखकर कैप्टन को हटाने की मांग की थी.
अमरिंदर ने इस पर कहा कि पार्टी सिद्धू की कॉमिक थियेट्रिक्स की भावना से प्रभावित हो गई है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आगे वो कहेंगे कि 117 विधायकों ने उन्हें मेरे खिलाफ लिखा था, अमरिंदर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में ये स्थिति है कि वो अपने झूठ का भी ठीक से समन्वय नहीं कर सकते. इसके साथ ही अमरिंदर ने कहा कि इस मामले में सच्चाई ये है कि जिन 43 विधायकों ने उस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए उन्हें दबाव में ऐसा करने के लिए कहा गया. कैप्टन ने कहा कि उन्होंने 2017 के बाद से कोई चुनाव नहीं हारा और ये पूरा खेल सिद्धू और उनके सहयोगियों के द्वारा रचा गया है.