पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब से दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है तब से वो बीजेपी के सीएम की तरह व्यवहार कर रहे हैं. वो किसानों के आंदोलन को अब राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बता रहे हैं और बीजेपी का बचाव करने में लगे हैं. ये कहना है दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का. बता दें कि गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.