धोनी (Dhoni) के बिना 'चेन्नई सुपरकिंग्स' नहीं और 'चेन्नई सुपरकिंग्स' के बिना धोनी नहीं, ये कहना है BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) का. IPL ट्रॉफी के साथ वेंकटाचलापाती मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रीनिवासन ने पत्रकारों से ये बात कही. उन्होंने कहा कि धोनी CSK, चेन्नई और तमिलनाडु का अहम अंग हैं, वो टीम के साथ जुड़े रहेंगे. धोनी के बिना CSK की कल्पना नहीं की जा सकती जिससे इस दिग्गज क्रिकेटर और इस फ्रेंचाइजी के बीच गहरे रिश्तों का पता चलता है. मालूम हो कि चेन्नई ने हाल ही में चौथे IPL खिताब पर कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें । PCB Chairman Rameez Raja की सौरव गांगुली और जयशाह से हुई मुलाकात, जानें किसपर हुई चर्चा ?