अंडरडॉग के टैग से फर्क नहीं पड़ता, अच्छा क्रिकेट खेलेंगे- केन विलियमस

Updated : Jul 14, 2019 09:57
|
Editorji News Desk
वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को मजबूत बताया जा रहा है तो वहीं न्यूज़ीलैंड को अंडरडॉग का टैग दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कीवी कप्तान केन विलियमसन से पत्रकार ने अंडरडॉग के टैग पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें कुछ भी कहा जा रहा हो लेकिन हमारा ध्यान अच्छा क्रिकेट खेलने पर होगा. हमने कई मुकाबलों में देखा है कि अंडरडॉग टीमें बड़े उलटफेर में माहिर रही हैं.
वर्ल्डकपन्यूजीलैंडफाइनलइंग्लैंडकेनविलियमसन

Recommended For You