बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की (PM MODI) अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत राशनकार्डधारकों को दिवाली तक फ्री अनाज देने के फैसले को मंजूरी दी गई. इस कोटे से प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो फ्री राशन मिलेगा. इससे करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा. पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही PM गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत हुई थी.
इसके अलावा बैठक में Central Railside Warehouse Company और CWC मतलब Central Warehousing Corporation मर्जर को मंजूरी मिल गई है. इससे माल ढुलाई बेहतर और लागत कम करने में मदद मिलेगी. इस मर्जर से सरकार को 5 करोड़ रुपये सालाना बचने के उम्मीद है.