यह बिल नया सवेरा नहीं बल्कि कभी न जाने वाली काली रात लाएगा: सिब्बल

Updated : Dec 11, 2019 18:25
|
Editorji News Desk

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने नागरिकता संशोधन बिल को देश से खिलवाड़ करने वाला और संविधान की धज्जियां उड़ाने वाला विधेयक बताया. सिब्बल ने पीएम मोदी और गृह मंत्री के बयानों पर कहा कि, आपके मुताबिक ये ऐतिहासिक है पर ये इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि आप ने इसके जरिए संविधान की बुनियाद को हिला दिया है. सिब्बल बोले कि गृह मंत्री ने कहा कि इस बिल से एक नया सवेरा आएगा, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि इस बिल की वजह से लाखों लोगों की काली रात कभी खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि भारत का भरोसा दो राष्ट्र के सिद्धांत में नहीं है, लेकिन अगर ये बिल यहां राज्यसभा से पास हो जाता है तो भाजपा का दो राष्ट्र का सिद्धांत जरूर सच हो जाएगा. सिब्बल ने कहा कि हमें 2014 से मालूम है कि आपका मकसद क्या है. कभी एनआरसी, कभी आर्टिकल 370, कभी नागरिकता संशोधन विधेयक. आप लोगों के नाम से उनको देश का नागरिक मानने की कोशिश कर रहे हैं।

 

आर्टिकल 370कांग्रेस नेतानागरिकता संशोधन बिलनागरिकता संशोधन विधेयककपिल सिब्बलएनआरसीसंविधान की धज्जियां

Recommended For You