15 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में यूपी पुलिस ने 1000 अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि इससे पहले पुलिस ने कहा था कि इस हिंसा में 10 हज़ार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस पर सफाई देते हुए अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने कहा है कि क्लर्क की गड़बड़ी की वजह से 1000 का आंकड़ा 10 हजार हो गया था. वहीं मुज़फ्फरनगर में करीब एक हफ्ते से बंद इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है.