नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों से रेलवे को 80 करोड़ का नुकसान हुआ है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है. चेयरमैन ने आपने बयान में कहा कि इस नुकसान की भरपाई उन्हीं लोगों से की जाएगी, जो इस हिंसा में शामिल थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनसे वसूली की जाएगी. दरअसल देश के कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों और रेल गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है.