CAA प्रदर्शन: रेलवे को 80 करोड़ का नुकसान, हुड़दंगियों से होगी वसूली

Updated : Dec 30, 2019 18:43
|
Editorji News Desk

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों से रेलवे को 80 करोड़ का नुकसान हुआ है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है. चेयरमैन ने आपने बयान में कहा कि इस नुकसान की भरपाई उन्हीं लोगों से की जाएगी, जो इस हिंसा में शामिल थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनसे वसूली की जाएगी. दरअसल देश के कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों और रेल गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है.

Recommended For You