टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने ये कारनामा कैरेबियाई बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को आउट कर हासिल किया. जिसके साथ ही यॉर्कर किंग बुमराह ने पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ ये सफलता हासिल की. वेंकटेश प्रसाद और शमी ने अपने 13वें टेस्ट में तो जसप्रीत बुमराह ने 11वें टेस्ट में ही ये उपलब्धि हासिल की.